आगरा:जिले में कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया।बेलनगंज स्थित जतिन शर्मा के निवास पर बाथरूम के वाॅश बेसिन में उन्हें सांप दिखाई दिया। सांप देखते ही उनके पसीने छूट गए। उन्होंने तत्काल ही वाइल्ड लाइफ एसओएस के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया। घटनास्थल पर पहुंचे वाइल्ड लाइफ टीम ने देखा तो पता चला सांप वॉश-बेसिन में फंसा हुआ था, जिसे निकालने के लिए टीम ने वॉश बेसिन को तोड़ कर सांप को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
वाइल्ड लाइफ एसओएस टीम के चिकित्सकों ने सांप का स्वास्थ्य परीक्षण किया तो वह पूरी तरह स्वस्थ था। उसे जंगल में छोड़ दिया गया। वाइल्ड लाइफ एसओएस के निदेशक कन्जरवेशन प्रोजेक्ट्स बैजुराज एमवी ने बताया कि रेस्क्यू किया गया सांप भारतीय उपमहाद्वीप में पाया जाने वाला गैर विषैला इंडियन वुल्फ स्नेक था। यह लगभग 50 से 70 सेमी तक लंबा होता है और इस पर चमकदार भूरे या काले रंग के शल्क, सफेद पट्टियों से घिरे रहते हैं। वाइल्ड लाइफ एसओएस के सीईओ कार्तिक सत्यनारायण ने सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ने पर खुशी जाहिर की है।
Comments are closed.