चलती बस में चैटिंग कर रहा था बस का ड्राईवर, नौकरी से धोना पड़ा हाथ

0
पंजाब/बठिंडा। चलती बस में एक हाथ से मोबाइल फोन का इस्तेमाल और दूसरे हाथ से बस ड्राइव करने वाले ड्राइवर को सेवामुक्त कर दिया गया है। मामले में वीडियो वायरल होने पर पीआरटीसी अधिकारियों ने आरोपी ड्राइवर को नौकरी से निकाल दिया है।
मामला बठिंडा-मलोट रूट का है। पीआरटीसी की बस गुरुवार (17 जनवरी) को दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर मलोट से चली थी। इसमें 50-55 यात्री सवार थे। रास्ते में ड्राइवर मोबाइल पर चैटिंग करता हुए बस चलाने लगा। कुछ सवारियों ने टोका,
तब भी वह नहीं माना और ऐसे ही हाथ में मोबाइल लिए दूसरे हाथ से स्टेयरिंग थामे रहा। इस दरम्यान एक व्यक्ति ने बस चालक की इस हरकत को मोबाइल में कैद कर लिया। उसने यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
जैसे ही यह लापरवाही वाला वीडियो पीआरटीसी के अधिकारियों के संज्ञान में आया, तो बस के चालक को सेवामुक्त करने का फैसला हो गया। पीआरटीसी के जीएम प्रवीन कुमार का कहना है कि
गिड़बाहा के रहने वाले ड्राइवर कुलदीप सिंह बठिंडा मलोट रूट पर बस नंबर 0273 का चालक था। यह चालक सर्विस प्रोवाइडर एसएस कम्पनी द्वारा पीआरटीसी को दिया गया था। उन्होंने बताया कि पीआरटीसी नियमों के अनुसार यह कानून का उल्लंघन है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More