उन्नाव:आज दिनांक 10.06.2023 को प्रत्येक थाना स्तर पर “थाना समाधान दिवस” का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक उन्नाव श्री सिद्धार्थ शंकर मीना द्वारा थाना सफीपुर पर उपस्थित रहकर “थाना समाधान दिवस” की अध्यक्षता की गई। इस अवसर पर श्रीमान उपजिलाधिकारी महोदय सफीपुर भी उपस्थित रहे।
इस दौरान फरियादियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर जनशिकायतों की निष्पक्ष जाँच करके विधिक निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।थाना समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध रूप से निस्तारण करने तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया गया।
Comments are closed.