शाहजहांपुर: ज्यादा कमाई के चक्कर में टेंपो और डग्गामार वाहनों के चालक यात्रियों की जान जोखिम में डालने से भी गुरेज नहीं कर रहे। क्षमता से अधिक सवारियां भरकर वाहन सड़कों पर दौड़ाए जा रहे हैं।गुरुवार रात पुवायां की ओर से एक टेंपो चालक सवारियां लेकर खुटार की ओर आ रहा था। टेंपो पर कई लोग लटके हुए भी थे।
एक सवारी छत पर भी बैठी थी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने टेंपो रोककर सवारियों की गिनती की तो हैरान रह गई। टेंपो में चालक समेत 23 लोग सवार थे।पुलिस ने चालक को फटकार लगाने के साथ ही सवारियों को उतार दिया और टेंपो को थाने ले जाकर सीज कर दिया। टेंपो में सवार लोग अन्य वाहनों से अपने घर गए। थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि क्षमता से अधिक सवारियां लेकर चलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
क्षमता से अधिक सवारियां बैठाने का आलम यह है कि चालक आगे एक सवारी के बैठने की सीट होने पर भी तीन से चार यात्रियों को बैठा लेते हैं। अपनी आधी सीट भी यात्री को दे देते हैं। खुद शरीर का आधा हिस्सा वाहन से बाहर रखकर ड्राइविंग करते हैं। ऐसे में कोई आपात स्थिति आने पर वे न तो तुरंत वाहन को रोक पाते हैं और न उस पर नियंत्रण रख पाते हैं। हादसों की सबसे बड़ी वजह भी यही है।
Comments are closed.