लखनऊ: कैसरबाग के बेलदारी लेन इलाके में आवारा कुत्तों को खाना खिला रही दो बहनों सौम्या व नेहा कपूर से कुछ लोगों ने मारपीट की। इसमें सौम्या के हाथ में चोट लगी है।बीच-बचाव के लिए पहुंचे एक युवक को भी आरोपियों ने पीटा। पीड़िता ने कैसरबाग थाने में केस दर्ज कराया है। सौम्या के अनुसार, वह और उनकी बहन नेहा कपूर आवारा कुत्तों की देखभाल करती हैं और उनको खाना खिलाती हैं।तीन जून को दोनों बहनें दयानिधान पार्क के सामने कुत्तों को खाना दे रही थीं।
मोहल्ले के संदीप सिंह, आमिर और उसके पिता हुमैद आ गए। उन लोगों ने दोनों बहनों का विरोध किया। इसके बाद आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट भी की।पीड़िता के अनुसार, इस बीच एक युवक मदद के लिए आया तो आरोपियों ने उसे भी मारापीटा। इस बीच आरोपियों की तरफ से एक महिला भी पहुंच गई और उसने भी दोनों बहनों से अभद्रता करते हुए धमकी दी। सौम्या ने रविवार को केस दर्ज कराया।
Comments are closed.