डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल, वर्क ब्रिक डाटा साइंस एडटेक तथा विश्वविद्यालय सेवायोजन सूचना एवं मंत्रणा केंद्र आगरा के संयुक्त तत्वावधान में 20 मई को कैरियर काउंसलिंग एंड गाइडेंस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कुलपति प्रोफ आशु रानी के निर्देशन में ठाकुर तेजवीर सिंह डिग्री कॉलेज ककरारी, आगरा में किया गया। उपरोक्त कार्यशाला कैरियर एसेसमेंट, जॉब सर्च स्ट्रेटजी, कैरियर एक्सप्लोरेशंस, शैक्षिक एवं प्रशिक्षण अवसर आदि पर केंद्रित रही|
ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के संयोजक और होटल एंड टूरिज्म संस्थान के निदेशक प्रो यूएन शुक्ला ने रोजगार सृजन में एविएशन, पर्यटन एवं होटल प्रबंधन जैसे विषयों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए उपरोक्त क्षेत्रों में करियर हेतु विश्वविद्यालय द्वारा संचालित कोर्स और आवश्यक अर्हता संबंधित मार्गदर्शन प्रदान किया। इस अवसर पर जिला रोजगार सहायता अधिकारी व यूनिवर्सिटी एंप्लॉयमेंट ब्यूरो की उप- प्रमुख सुगंधा जैन ने उपस्थित विद्यार्थियों को कैरियर के चयन हेतु केंद्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के विभागीय पोर्टल पर जॉब हेतु पंजीकरण व आवेदन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा कम्युनिकेशन स्किल के महत्व पर प्रकाश डाला।
श्री शशांक शेखर ने स्टार्टअप पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को माननीय प्रधानमंत्री जी की स्टार्ट अप, इनक्यूबेशन से संबंधित योजनाओं के लाभ सहित डाटा साइंस, आइटी क्षेत्र की संभावनाओं के बारे में बताया। उक्त क्रम में श्री तरुण राणा ने पर्यटन उद्योग में संभावनाओं पर प्रकाश डाला। होटल इंडस्ट्री रोजगार में कितनी सहायक हो सकती है ,इसको लेकर ग्लोबल तथा राष्ट्रीय स्तर के आंकड़े श्री अमित साहू द्वारा प्रस्तुत किए गए।
उपरोक्त कार्यशाला में 100 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया जिनकी जिज्ञासाओं का मौके पर मौजूद रिसोर्स पर्सन द्वारा समाधान किया गया।
Comments are closed.