RASHTRIYA JUDGEMENT NEWS
बांदा/आज शहर से सटा हुआ ग्राम पंचायत पलहरी मै नहर के किनारे रह रहे वहां के निवासी विद्याधर पटेल के घर के बाहर गोवंश बंधे हुए थे उनके द्वारा बताया गया रात 12:00 बजे तक उन्होंने गोवंश को बंधे हुए देखा इसके बाद उन्होंने बताया कि जब सुबह 6:00 बजे जगह तो गोवंश बाहर नहीं था उनका लड़का सब्जी लेने बाहर गया था तभी रास्ते में खून पड़ा मिला और गोवंश की गर्दन भी कटी मिली फिर इसके बाद उन्होंने तुरंत प्रशासन के आला अधिकारियों को सूचना दी गई और पशु विभाग को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया पशु विभाग की टीम सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है अपर पुलिस अधीक्षक एवं सिओ सिटी और शहर कोतवाल पहुंच गए ऐसा प्रतीत होता है कि संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने हेतु घटना की गई है तथा यह घटना बांदा जनपद की पहली घटना है जो कि गोवंश को गर्दन काट के अलग पड़ी हुई मिली तथा बाकी शरीर का कोई अंग नहीं मिला बताया कि गोवंश का अंतिम संस्कार सम्मान पूर्वक करवाया गया मौके पर उपस्थित पशु चिकित्सा अधिकारी त्रिवेणी शंकर दुबे ,सीओ सिटी गवेन्दृ गौतम , शहर कोतवाल संदीप तिवारी, कालू कुआं चौकी इंचार्ज आदि।
Comments are closed.