लखनऊ: लखनऊ-बहराइच मार्ग पर गुरुवार दोपहर में जरवल रोड थाना क्षेत्र में ओवर ब्रिज के पास एक तेज रफ्तार जायलो कार बाइक सवार को रौंदते हुए पेड़ से जा टकराई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।जरवल रोड थाना अंतर्गत बहराइच-लखनऊ मार्ग पर एक तेज रफ्तार जायलो कार दोपहर एक बजे के आसपास लखनऊ की ओर जा रही थी। कार जब ओवर ब्रिज के निकट पहुंची तभी बाइक सवार सामने आ गया। उसे बचाने के चक्कर में जायलो कार बाइक को रौंदते हुए पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना भीषण रहा कि जायलो कार और बाइक के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में कार सवार रोहित कुमार वर्मा (31) पुत्र शिवशंकर वर्मा इनायतपुर, हैदरगढ़, बाराबंकी, क्षमारानी (30) राजकुमार कोठी, सिद्धौर बाराबंकी और आदित्य (5) पुत्र पवन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी मुस्तफाबाद पहुंचाया गया। अस्पताल ले जाते समय पवन (30) पुत्र नठऊ निवासी गोड़हिया नंबर एक कैसरगंज नें दम तोड़ दिया। जबकि पांच घायलों की हालत गंभीर होने पर सभी को सीएचसी मुस्तफाबाद से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। जबकि पांच लोग घायल हैं। इनमें दो की हालत गंभीर है।
Comments are closed.