बेवर -दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के संस्थापक एवं संचालक गुरुदेव श्री आशुतोष महाराज जी की विशेष अनुकंपा के द्वारा महाराणा प्रताप स्कूल , नेहरू हॉल के प्रागण में बेवर नगर मैनपुरी में सात दिवसीय श्री भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है जिसका आज प्रथम दिवस है और आज सुश्री विदुषी कथाव्यास मेरूदेवा भारती जी ने नारद प्रसंग को भक्तजनों के समक्ष रखते हुए कहा कि नारद चरित्र सम्पूर्ण मानवजाति के लिए एक प्रेरणा प्रसंग है क्योंकि आज मानव सोचता है कि पूर्व जन्म नही होता ! परंतु ऐसा नही, आवागमन के बंधन में बंधी जीवात्मा अनेको ही जन्मों में भटकती रहती है! अनेकों ही यातनाओं और दुखों को प्राप्त करती है, कष्ट को सहन करती है। और तब कहीं जाकर उसे यह मानव तन की प्राप्ति होती है परंतु जब जीवात्मा इस दुर्लभ मानव तन को प्राप्त करके भी शास्वत भक्ति को नहीं प्राप्त करती तो वह पुनः कष्ट को भोगती है! इसलिए संतों ने कहा, कि यह मानव तन श्रेष्ठ है और आज यही एक साधन है भव सिंधु से पार होने का ! क्योंकि यह तन दुर्लभता से प्राप्त होने के साथ -साथ छड़-भंगुर भी है!अर्थात जल्दी ही नष्ट होने वाला है! इसलिए “गोस्वामी तुलसीदास जी ने भी राम चरित्र मानस” में कहा ,
“साधन धाम मोक्ष कर द्वारा पाई ना जेहि परलोक सवारा” भाव -यही एक मानव तन है!
जिसके माध्यम से मनुष्य ईश्वर का दर्शन अपने भीतर सकता है! और सच्ची भक्ति व सच्ची ध्यान साधना के माध्यम से अपने पूर्व के कर्मों को समाप्त कर आध्यात्मिक उन्नति को प्राप्त कर सकता है! व अपनी आत्मा के मनोरथ को सिद्ध कर सकता है!-प्रशाद वितरण निशू दीक्षित(बसपा जिला उपाध्यक्ष) पुत्र ललित दीक्षित द्वारा किया गया।कार्यक्रम के मुख्य यजमान मनोज बेश,राहुल सेंगर,रेखा सिंह व कार्यक्रम में विरेन्द्र सिंह चौहान (ज़िला संरक्षक आरएसएस) शप्रज्ञा सेंगर (महिला मोर्चा उपाध्यक्ष भाजपा) मैनपुरी मनोज यादव( प्रबंधक बी एस ग्लोबल अकादमी, बेवर) इत्यादि मुख्य अतिथि उपस्थित रहे!प्रभु की पावन आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ!
Comments are closed.