जिला हाथरस थाना सासनी के गांव जसराना निवासी गोपाल (36) पुत्र हरवीर सिंह रविवार तड़के सात बजे गुड़गांव से अपने गांव जसराना जा रहा था खेरेश्वर चौराहे को पार कर ही रहा था कि गभाना की तरफ से आये कंटेनर ने बाइक सहित युवक को कुचल दिया जिसमें बाइक भी खत्म हो गयी और युवक गंभीर घायल हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर को चालक सहित हिरासत में लिया एवं घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां युवक की मौत हो गयी।
लोधा पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्डम को भेजा।
मृतक पिता के इकलौता बेटा था खेती बाड़ी ना होने के चलते गुड़गांव के मारुति चौक पर चाय का खोखा चलाता था मृतक के परिवार में पिता,पत्नी एक बेटा व दो बेटी हैं छोटी बेटी के नामकरण में घर वापस आ रहा था मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया।
मृतक की जेब में मिले 10 रुपये
परिवार का आरोप है कि जो युवक गुड़गांव में धंधा कर रहा था रविवार को बेटी के नामकरण में घर आ रहा था घटना होने के बाद पर्स में मात्र 10 रुपये ही मिले एसा कैसे हो सकता है।
फ्लाईओवर की मांग फेल
स्थानीय व राहगीरों की वर्षों से मंशा थी कि खेरेश्वर चौराहे पर रोजाना हादसे होते हैं आये दिन लोग मौत के मुंह में समा जाते हैं कास खेरेश्वर चौराहे पर फ्लाईओवर होता तो लोग आये दिन मौत के मुंह में नहीं जाते
Comments are closed.