मध्यप्रदेश: राजगढ़ में दलित युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। दरअसल, पीड़िता के परिवार को कुछ सालों पहले पट्टे की जमीन मिली थी। इसी जमीन के पास दबंगों की जमीन है। इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच में कुछ महीनों से विवाद चल रहा था। मामला कोर्ट में भी पहुंच गया था। गुरुवार की रात 10 बजे करीब 8 लोगों ने दलित परिवार के घर को घेर लिया। पहले युवती के भाई, पिता और मां के साथ मारपीट की।
भाई और पिता को इतना पीटा कि उनके शरीर पर गहरे घाव हो गए।तीनों के बेहोश हो जाने के बाद घर में दुबक रही युवती पर आरोपियों की नजर पड़ी। उन्होंने युवती को भी पहले बेल्ट से पीटा। पीड़िता ने बताया कि अरविंद, दीपक, नागेंद्र, मेहरबान और बनवारी नाम के आरोपी ने बारी-बारी से रेप किया। इस दौरान आरोपी रमेश और राकेश सहित एक अन्य ने दरवाजे पर खड़े होकर नजर रखी। वारदात के बाद जब पीड़ित परिवार थाने में शिकायत करने पहुंचा तो पुलिस ने घर में घुसकर छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया।
पीड़ित परिवार का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़िता घटना को याद कर बार-बार रोते हुए बेहोश हो रही है। पीड़िता ने बताया कि पांच लोगों ने पहले मुझे बेल्ट से पीटा। फिर बारी-बारी से दुष्कर्म किया।तत्काल पीड़िता की शिकायत पर बयान लेकर 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अभी चार आरोपी अरविंद, मेहरबान, दीपक, बनवारी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी देवेंद्र फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
Comments are closed.