शिवहर: इस जानकारी से अवगत करा दिया जाए विगत 3 माह से सरोजा सीताराम सदर अस्पताल, शिवहर में दिन की शुरुआत प्रार्थना सभा के साथ होती है इस पहल को साकार करने का काम सिविल सर्जन (शिवहर)डा0शैलेन्द्र कुमार झा तथा पीरामल स्वास्थ्य जो कि भारत सरकार एवम बिहार सरकार की सहयोगी संस्था है के द्वारा हो रहा है…।सुबह की प्रार्थना का नेतृत्व पीरामल स्वास्थ्य शिवहर के आकाश बाबू एवम अकरम खान के द्वारा किया जा रहा है सभी हॉस्पिटल स्टॉफ की माने तो सुबह की प्रार्थना से उनका दिन बेहतर हो रहा है तथा काम के तनाव से मुक्ति मिल रही है।
इस पहल को अस्पताल प्रबंधक संजय कुमार, अरुण कुमार, मधुबाला, चित्रा मिश्रा, नवीन तथा पीरामल की टीम से अमित, अमोल, प्रशांत कुमार, प्रतीक का महत्वपूर्ण सहयोग मिल रहा है।सिविल सर्जन डॉक्टर शैलेंद्र कुमार झा ने भी बताया किप्रार्थना सभा के बाद सभी कर्मचारी एक सकारात्मक ऊर्जा महसूस करते हैं तथा प्रार्थना सभा के बाद सभी स्टॉफ आपस में बातचीत करके एक-दुसरे के कार्य के बारे में समझते हैं । हॉस्पिटल कर्मचारियों का कहना हैं कि इस तरह की पहल से शिवहर सदर अस्पताल का माहौल बेहतर हो रहा है तथा कर्मचारी एक-दुसरे से जुड़े हुए महसूस हो रहे हैं ।
Comments are closed.