दिल्ली: सरोजनी नगर इलाके में सोमवार देर रात 5 बड़ी दुकानों में अचानक आग लग गई. इस आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप से लिया और आसपास की करीब 20 तहबाजारी की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. इसकी वजह से अफरातफरी फैल गई. आग रात्रि करीब 2 बजे के आसपास लगी थी. इस आग की सूचना तुरंत दिल्ली दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद फायर की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
इस आग में लाखों के माल का नुकसान हो गया है. हालांकि आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.गनीमत रही कि आग रात्रि के समय लग जिस समय मार्केट बंद रहती है. वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था. इस बीच देखा जाए तो सरोजनी नगर मार्केट में बेहद ही व्यस्तम मार्केट में मानी जाती है. यहां पर आम दुकानों के अलावा तहबाजारी की दुकानें भी काफी हैं. सस्ते और अच्छे सामान के लिए इस मार्केट का जाना जाता है. आग के कारणों का पता नहीं लग सका है लेकिन पुलिस आग की वजह शॉर्ट सर्किट होना बता रही है.
Comments are closed.