कानपुर स॓बाददाता कानपुर कमिश्नरेट थाना साढ क्षेत्र के सिमरा गांव निवासी अशोक पासवान ने बताया कि उनकी टेंट हाउस की रमईपुर जहानाबाद मार्ग पर स्थित कुदोली भट्टे के पास भोला टेंट एंड लाइट हाउस के नाम से दुकान हैं उन्होंने बताया कि रोज़ की तरह दुकान बंद करके घर आ गए थे शाम को घर डेली आ जाते हैं आज सुबह ग्रामीणो ने फ़ोन पर सूचना दी कि दुकान खुली हैं जानकारी मिलने पर आनन फानन में दुकान पहुंचा तों देखा तों दुकान का ताला टूटा हुआ पड़ा है दुकान का सामान गायब है चोरों ने हजारों रुपए का माल पार कर दिया सामने टायर के निसान बने हैं घटना की सूचना पुलिस को दीं जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची मामले में साढ थानाध्यक्ष सच्चिदानंद ने बताया कि जानकारी मिली है मौके पर जाकर घटना की जानकारी की जा रही है
कमलेश कुमार शुक्ला जिला संवाददाता कानपुर नगर
Comments are closed.