वाराणसी: रमजान में जुमे की नमाज़ का कभी महत्व होता है। वाराणसी में रमजान महीने के आखिरी जुमे यानी अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई। शहर के तमाम मस्जिदों में भारी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने अलविदा जुमे की नमाज अदा की। अलविदा जुमे की नमाज को देखते हुए वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मस्जिदों के बाहर भारी पुलिस फोर्स लगाई गई थी।
अलविदा जुमें की नमाज अदा कर के आने वाले लोगों ने बताया कि रमजान का महीना पूरा हुआ है और शुक्रवार की शाम चांद का दीदार होने पर शनिवार को ईद का परवनया जाएगा। अलविदा जुमे पर नमाज में देश में अमन चैन और शांति की दुआ की गई है। इसके साथ ही रमजान में जो भी मुस्लिमों से खता हुई है, उसकी माफ़ी के लिए दुआ की गई है। बता दें कि वाराणसी के नदेसर, सिगरा, ज्ञानवापी, बजरडीहा, रेवड़ी तालाब सहित तमाम स्थानों के मस्जिदों में अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई।
Comments are closed.