गाजीपुर । नगर निकाय चुनाव में पर्चा वापसी के दिन नगरपालिका परिषद गाजीपुर के अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी शरीफ राईनी ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दिनेश यादव के समर्थन में अपना नाम वापस ले लिया। शरीफ राईनी बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे हैं। वह लगातार पांच बार बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे हैं। इस बार बहुजन समाज पार्टी ने उनके स्थान पर सुभाष चौहान को अपना प्रत्याशी बनाया है। पार्टी के इस फैसले से क्षुब्ध होकर उन्होंने निर्दल प्रत्याशी के तौर पर अपना पर्चा दाखिल किया था। जिसे आज उन्होंने वापस ले लिया।
नामांकन पत्र वापसी करते समय उन्होंने कहा कि नगरपालिका गाजीपुर में भाजपा के वर्चस्व, भ्रष्टाचार और भाजपा सरकार की तानाशाही नीतियों के खिलाफ समाजवादी पार्टी को समर्थन दे रहा हूं। उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश भाजपा की तानाशाही नीतियों के चलते खौफ के साये में है। समाजवादी पार्टी ही इस प्रदेश का भला कर सकती है।
नाम वापसी के वक्त न्यायालय सदर एसडीएम के कक्ष में शरीफ राईनी के साथ उनके अधिवक्ता कैलाश जी,समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव,सदर विधानसभा अध्यक्ष तहसीन अहमद, जिला सचिव आमिर अली और डॉ समीर सिंह आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.