शाहनगर । शाहनगर कटनी पन्ना रोङ मे आमा नर्सरी के पास चल रही विद्युत सैप्टीग॔ कार्य करते समय 20वर्षीय युवक खम्भे से गिर गया जिसकी कमर सहित बांयें हाथ मे फैक्चर सहित सिर मे गंभीर चोटें आयी है प्राप्त जानकारी के अनुसार सागर जिले के मोठी गांव से एक दर्जन से अधिक लोग काम की तलाश में शाहनगर लाये गये थे काबिलेगौर है की शाहनगर से निकलने वाली विद्युत लाईन जो आमा नर्सरी से सीधी कराई जानी थी जिसमे विद्युत के खम्भे खङे कर सहित विद्युत तार बिछाने जाने का कार्य किया जाना था जिसमे बुधवार को प्रशांत पटेल पिता रामनरेश पटेल उम्र 20वर्ष निवासी मोठी जिला सागर रोज की भांति विद्युत लाइन के खम्बे मे अपना झूला लेकर चढा था तभी झूला टूट गया और युवक प्रशांत 30फीट से नीचे गिर गया जिसे ठेकेदार के कर्मचारियों ने निजी वाहन की मदद से शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती कराया गया । जहा प्राथमिक उपचार पश्चात कटनी जिला रेफर कर दिया गया ।
कर्मचारियों का बीमा नही है । 450 प्रति दिन श्रमिको को दिया जा रहा है पर अगर कार्य करते समय कोई भी व्यक्ति दुर्घटना ग्रस्त होता है तो उसकी जवाबदारी हमारी है ।श्रमिकों को बेहतर इलाज कराया जायेगा।
Comments are closed.