माफिया अतीक-अशरफ की हत्या में एक शूटर हमीरपुर का शातिर

शूटर सनी सिंह के दरबाजे लगी भीड़ व जानकारी देता भाई।

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

राष्ट्रीय जजमेंट हमीरपुर।
प्रयागराज में शनिवार की रात पुलिस अभिरक्षा में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोलियां चलाकर हत्या करने वाले तीन शूटरों में एक हमीरपुर के थाना कुरारा के वार्ड नं.11 रामलीला मैदान मोहल्ला निवासी हिस्ट्रीशीटर सनी सिंह उर्फ पुराने भी शामिल था। शनिवार की देर रात जैसे ही जानकारी आई वैसे ही स्थानीय पुलिस सक्रिय हो गई।

कस्बा कुरारा निवासी सनी सिंह उर्फ पुराने ने वर्ष 2016 में अपराध जगत में प्रवेश किया। इसके बाद सिर्फ दो साल के अंदर ही थाने का हिस्ट्रीशीटर बन गया। इसके खिलाफ चौदह जघन्य मुकदमें दर्ज हुए है। जिनमें थाना कुरारा में 13 और सदर कोतवाली में एक मामला है। इसकी आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने 2019 में इसकी हिस्ट्रीशीट खोली और इसके विरुद्ध मिनी गुंडा एक्ट, गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट की भी कार्रवाई की। इस दौरान सनी की कई बार जेल यात्रा भी हुई। लेकिन बजाए सुधार के सनी अपराध जगत में और भी तेजी से सक्रिय होता चला गया।

हमीरपुर जेल में बंद रहने के दौरान सनी की जेल में कुख्यात अपराधी सुंदर भाटी से नजदीकी बढ़ी। 2019 तक सनी के खिलाफ थाना कुरारा में एक के बाद एक एफआईआर दर्ज होती रही। इसकी वजह से परिवार से भी इसकी दूरियां बढ़ गई। जेल से छूटने के बाद सनी दिल्ली टू नोएडा आने-जाने लगा है। नोएडा जाने की वजह इसका सुंदर भाटी गैंग के गुर्गों के संपर्क में रहते हुए उनके गैंग के लिए काम करना था।

सनी सिंह उर्फ पुराने के भाई पिंटू ने बताया कि सनी कई सालों से परिवार से अलग हो गया था। उल्टे-सीधे काम करता था। इसलिए उनका उससे कोई संपर्क नहीं था। कुछ दिनों तक वह चाय-पान के होटल में उसका हाथ भी बंटाता रहा। लेकिन लड़ाई-झगड़े करने के कारण यहां भी ज्यादा नहीं टिका। वह कैसे प्रयागराज पहुंचा उन्हें उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। पड़ोसी भी सनी के बारे में अपनी अलग-अलग राय देते रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More