गोरखपुर: अमरनाथ एक्सप्रेस में शुक्रवार को ड्यूटी कर रहे एक टीटीई को वेंडर ने प्याज का पकौड़ा नहीं खिलाया तो उन्होंने उसकी चाय की केन ही रख ली। काफी गुहार लगाने के बाद भी जब उन्होंने केन नहीं लौटाई तो ट्रेन के गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर वेंडर ने स्टेशन निदेशक आशुतोष गुप्ता से मामले की शिकायत की। स्टेशन निदेशक ने नाराजगी व्यक्त करते हुए टीटीई को चेतावनी दी कि दोबारा ऐसी शिकायत मिली तो कार्रवाई होगी।
वेंडर कृष्ण मुरारी का आरोप है कि अमरनाथ एक्सप्रेस में शाम के समय चाय की केन लेकर चाय बेच रहा था। उसी समय एक टीटीई ने उसे रोककर प्याज का पकौड़ा मांगा। उसने पकौड़ा नहीं होने की बात कही तो उन्होंने चाय की केन ही रखवा ली और बोले कि उस केन को लखनऊ जंक्शन पर जमा करेंगे। टीटीई के इस रवैए से डरे वेंडर ने ऐसा न करने की गुहार लगाई और केन वापस करने को कहा। इसके बाद भी उन्होंने केन वापस नहीं दिया।
Comments are closed.