लखनऊ: बैकुंठ धाम के पास बुधवार सुबह बाइक सवार दंपती को तेज रफ्तार रोडवेज बस ने रौंद दिया। हादसे में दिलकुशा (24) की मौत हो गई, जबकि उनके पति रिजवान जख्मी हो गए, ट्रॉमा में उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। रिजवान ने हेलमेट पहन रखा था, पर भीषण टक्कर के चलते उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के वक्त दिलकुशा ईदी देने गोमतीनगर अपनी बहन के घर जा रही थीं।इंस्पेक्टर हजरतगंज के मुताबिक, गुडंबा के आदिलनगर इलाके में रहने वाला रिजवान कूलर कारीगर है।
घटना के बाद चालक बस छोड़कर मौके से भाग निकला था। बस को कब्जे में ले लिया है।वहीं, दिलकुशा की मौत की खबर घर पहुंची तो कोहराम मच गया। रिजवान के भाई मेराज के मुताबिक, भाई और भाभी दोनों रोज से थे। सुबह के वक्त दिलकुशा अपनी बहन मंतशा के घर ईदी लेकर जा रही थीं।हादसे में पत्नी की मौत की खबर से फिलहाल रिजवान अनजान हैं। दोनों का तीन साल पहले निकाह हुआ था और कोई संतान नहीं है।
Comments are closed.