डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का 88वां दीक्षांत समारोह 13 अप्रैल को होगा। इसकी फुल ड्रेस रिहर्सल बुधवार को खंदारी कैंपस स्थित शिवाजी मंडपम पर होगी। तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए कुलपति प्रो आशुरानी ने खंदारी कैंपस स्थित विश्वविद्यालय गेस्ट हाउस में आयोजन से जुडी सभी समितियों के संयोजकों व सह-संयोजकों के साथ बैठक की।
बेहद सीमित समय में भी सभी व्यवस्था की तैयारियों अच्छी तरह करने के लिए कुलपति ने सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार जताया। उन्होंने निर्देश दिए कि माननीय कुलाधिपति व राज्यपाल महोदया आनंदीबेन पटेल सुबह 11 बजे खंदारी कैंपस आएंगी, जहां 70 एनसीसी कैडेट उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देंगे।
इसके बाद दीक्षांत यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें विश्वविद्यालय के शिक्षक व विभिन्न समितियों के पदाधिकारी शामिल होंगे। इसके बाद कुलाधिपति महोदया कार्य परिषद सदस्यों के साथ फोटो सैशन कराएंगी। यहां से यात्रा दीक्षांत समारोह हाल में पहुंचेंगी। वहां कुलाधिपति महोदया मेधावी विद्यार्थियों की डिग्री और मेडल प्रदान करेंगी।
कुलपति ने शिवाजी मंडपम की जोर-शोर से चल रही तैयारियों का भी जायजा लिया। विश्वविद्यालय की रेडियो विभाग की तरफ से हर वर्ष निर्मित डॉक्यूमेंट्री का प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय में हुए 1 साल के सभी समारोह एवं अकादमिक गतिविधियों को बहुत ही खूबसूरती से पेश किया गया है और यह सभी अतिथियों को विश्विद्यालय का परिचय देते हुए दिखाई जाएगी।
बैठक में प्रति कुलपति प्रो अजय तनेजा, डीन अकादमिक प्रो संजीव कुमार, प्रो सुमग आनंद, प्रो संजय चौधरी, चीफ प्रॉक्टर प्रो मनु प्रताप सिंह, प्रो लवकुश, प्रो ब्रजेश रावत, प्रो भूपेंद्र स्वरूप शर्मा, प्रो विनीता सिंह, प्रो अचला गक्खर, प्रो प्रदीप श्रीधर, प्रो अनिल गुप्ता, मीडिया प्रभारी पूजा सक्सेना, प्रो संतोश बिहारी शर्मा, प्रो बिंदुशेखर, डीएसडब्ल्यू प्रो अरशद, डॉ स्वेतलाना, संन्दीप शर्मा और दीपक कुलश्रेष्ठ, आदि मौजूद उपस्थित रहे।
Comments are closed.