बलिया: जिला अस्पताल का मंगलवार को डीएम रविन्द्र कुमार ने औचक निरीक्षण किया। इमरजेंसी कक्ष, मेडिकल वार्ड, ओपीडी, ट्रामा सेंटर व एनआरसी की व्यवस्था देखी। अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली चिकित्सकीय सुविधाओं का जायजा लिया। इमरजेंसी व मेडिकल वार्ड में पुरानी चादर बिछी देख और मरीज को भोजन, दूध न मिलने पर भड़क गए। मरीजों की ओर से बाहर की दवा लिखने सहित अन्य शिकायतों पर सीएमएस डॉ. दिवाकर सिंह की जमकर क्लास लगाई।
हालत ये थी कि दो बजे ड्यूटी वाले डॉक्टर की उपस्थित पंजिका पर हस्ताक्षर कर चुके थे। इसे देख काफी नाराज दिखे। अस्पताल में व्याप्त तमाम दुर्व्यस्थाओं पर सीएमएस को खरी खोटी सुनाई। डीएम ने कहा कि शासन स्तर से मरीजों के लिए मिलने वाली सुविधाओं में चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने भोजन व दूध वितरण करने वाली फर्म व ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई कर सूचित करने के लिए कहा।
निरीक्षण के दौरान ट्रामा सेंटर में शौचालय बंद देख उसे खुलवाने का निर्देश दिया। एनआरसी वार्ड के की व्यवस्था देख संतुष्ट हुए। भर्ती बच्चों की मां से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड विभाग के सामने की भीड़ देख चकित रह गए। उन्होंने तैनात गार्डों से मरीजों की लाइन लगाने को निर्देशित किया। ताकि सभी की जांच हो सके। डीएम ने निरीक्षण के बाद सीएमएस से खराब व्यवस्था को तत्काल सुधार लाने का निर्देश अन्यथा एक सप्ताह बाद करवाई की चेतावनी दी।
Comments are closed.