उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने जनपद भ्रमण के दौरान की समीक्षा बैठक l

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

बाराबंकी, गुरूवार को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा आज जनपद भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में जनप्रतिनिधिायों एवं अधिकारियों के साथ केन्द्र व प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं, विकास कार्यो, राजस्व वसूली, कानून व्यवस्था की प्रगति की समीक्षा गई। समीक्षा बैठक के दौरान  राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद विभाग सतीश चन्द्र शर्मा,भाजपा जिलाध्यक्ष शशांक कुशमेश, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत,विधायक कुर्सी साकेन्द्र प्रताप वर्मा,एमएलसी अंगद सिंह, विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत को जिलाधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी  एकता सिंह द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने पाॅवरप्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति से उपमुख्यमंत्री को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने उपमुख्यमंत्री को विद्युत आपूर्ति, नई सड़को का निर्माण चैड़ीकरण, सुन्दरीकरण एवं कायाकल्प, पीएमस्वनिधि योजना,प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण,प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी,निराश्रित गौवंश एवं गौआश्रय स्थल,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, वृद्धावस्था पेंशन,निराश्रित महिला पेंशन,दिव्यांगजन पेंशन, जलजीवन मिशन,ओलावृष्टि का आकलन,सामुदायिक शौचालय, विद्युत आपूर्ति आदि योजनाओं एवं कार्यो से अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह द्वारा शान्ति व कानून व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी अपराध करने वाले अपराधी विशेष कर महिला एंव बाल अपराध करने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिले। समीक्षा बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश किया कि विद्युत बिलों में ओवर बिलिंग न हो तथा सभी उपभोक्ताओं को मोबाइल नम्बर रखते हुए बकाया बिल जमा करने के सम्बन्ध में पहले से ही एसएमएस भेजकर सूचित किया जाये तथा कर्मचारियों के द्वारा विद्युत बकाया बिल प्रत्येक उपभोक्ताओं तक पहुँचाना सुनिश्चित किया जाये। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे गरीब व्यक्ति जो प्रधानमंत्री आवास में पात्र नहीं है उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना से आच्छादित किया जाये। जनपद बाराबंकी से अब तक कुल 722632 आयुष्मान कार्ड आवेदित किये जा चुके है जो कि कुल लाभार्थी संख्या का 43 प्रतिशत है। डिप्टी सीएम पाठक ने कहा कि योगी कल्याण निधि में अतिरिक्त बजट सभी जिलों को दिया गया है शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता के क्रम में दवाएं बाहर की बिल्कुल न लिखी जाए, यदि कोई इस प्रकार की घटना प्रकाश में आती है तो उसकी जिम्मेदारी तय की जायेगी। उन्होंने आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत पंचायत सहायकों के माध्यम से गोल्डन कार्ड बनाये जाने के सम्बन्ध में सीएमओ को निर्देशित किया। उन्होंने सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी सीएचसी,पीएचसी भवन मरम्मत के योग्य हो, मरम्मत कराकर सौंदर्यीकरण कराये जाये तथा सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं से आच्छादित किया जाये। श्री पाठक ने कहा कि अस्पतालों में साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल तथा चिकित्सालयों में आने वाले मरीज/व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सामुदायिक शौचालय क्रियाशील नहीं है, उनकी व्यवस्थाओं को पूर्ण कर उन्हें नियमित रूप से क्रियाशील रखा जाये। इसके साथ सभी सामुदायिक शौचालय समूहों को शत प्रतिशत रूप से हैंडओवर कर दिया जाये। पीएम स्वनिधि की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि रेहड़ी पटरी वालों के लिए वेडिंग जोन चिन्हित कर लिये जाये। विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सभी ब्लाकों तथा पंचायत स्तर पर डुगडुगी पिटवाकर कैंप लगाकर सभी पात्रों को पेंशन के साथ अन्य योजनाओं का लाभ दिलाया जाये।

समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह, मुख्य चित्सिाधिकारी उपजिलाधिकारी नवाबगंज, परियोजना निदेशक,जिला अर्थ एंव संख्याधिकारी,जिला विकास अधिकारी,प्रभागीय वनाधिकारी, डीसी एनआरएम,उप कृषि निदेशक,जिला सूचना अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी,समाज कल्याण अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More