राष्ट्रीय जजमेंट कानपुर नगर आपको बता दें कानपुर स्थित मरियम अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में मंगलवार देर रात आग लग गई। आग लगने से पूरे वार्ड में धुआं भर गया, जिससे मरीजों व उनके तीमारदारों में भगदड़ मच गई। वार्ड में 9 प्रसूताएं और उनके नवजात भर्ती थे, जिन्हें आनन-फानन में सुरक्षित बाहर निकाला गया।
गनीमत रही कि आग को समय रहते अस्पताल के ही इलेक्ट्रीशियन ने बुझा ली। सूचना मिलने पर मौके पर फजलगंज फायर स्टेशन से एक दमकल की गाड़ी पहुंची थी, लेकिन कोई आग पर काबू पा लिए जाने से गाड़ी को वापस लौटा दिया गया।
बताया गया कि मरियमपुर अस्पताल में मंगलवार रात इलेक्ट्रिक पैनल में शार्ट-सर्किट से आग लग गई। चारों तरफ धुआं भरने से भगदड़ मच गई। प्राइवेट वार्ड में हुई घटना के बाद नौ प्रसूता और नौ नवजात को तुरंत सुरक्षित निकाला गया। आग अस्पताल के ही इलेक्ट्रीशियन ने बुझा ली। घटनास्थल पर पहुंची फजलगंज फायर स्टेशन से एक गाड़ी लौट गई।
Comments are closed.