हसनपुर अमरोहा: कोतवाली क्षेत्र में प्रेम विवाह के बाद पत्नी को दहेज की खातिर तीन साल बाद ही तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।क्षेत्र के गांव सिहाली जागीर निवासी यासमीन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि तीन वर्ष पूर्व गांव निवासी एक व्यक्ति से प्रेम विवाह किया था। शुरू में तो सब ठीक था, लेकिन बाद में पति द्वारा दहेज में बीस लाख रूपये लाने की मांग की जाने लगी। इसी को लेकर आए दिन मारपीट की जाने लगी।
पति को काफी समझाया लेकिन वह नहीं माना। दहेज की मांग पूरी करने पर अड़ा रहा। पीड़िता ने मामले को मायके वालों से भी बताया। जिसे सुनकर मायके वाले भी परेशान हो गए। रिश्तेदारों ने भी बीच में पड़कर पति को समझाया। लेकिन केेई फायदा नहीं हुआ। 31 मार्च की शाम को पति ने मायके के घर में घुसकर माता पिता के सामने ही मारपीट करते हुए तीन तलाक दे दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार वर्मा ने बताया कि मामले में आरोपी सुहैल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
Comments are closed.