अलीगढ:रेलवे स्टेशन एवं बरछी बहादुर कठपुला के मध्य रविवार देर रात एक युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। रमजान के महीने में परिवार के बड़े बेटे की मौत की खबर से परिजन बेहाल हैं। पुलिस ने परिजनों के अनुरोध पर शव को पंचनामा भरने के बाद बिना किसी कार्रवाई के सौंप दिया।थाना बन्नादेवी क्षेत्र के सराय रहमान नई आबादी निवासी 32 वर्षीय शारिक छह भाई-बहनों में सबसे बड़े थे और फैक्ट्री में नौकरी करते थे।
शारिक देर रात सिविल लाइंस क्षेत्र के तस्वीर महल स्थित एक होटल से खाना लेकर वापस घर आ रहे थे। तभी रेलवे लाइन पार करते में चपेट में आ गए और मौत हो गई। हादसे की खबर पर जीआर पी, बन्नादेवी थाने की पुलिस आ गई। इसी बीच परिजन भी आ गए। उन्होंने बिना किसी कार्रवाई के शव सौंपने की मांग की तो जीआरपी पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद उन्हें अनुमति दे दी।
Comments are closed.