फतेहपुर: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मंगलवार को फतेहपुर पहुंचे। उन्होंने मेडिकल कॉलेज का जायजा लिया। क्लास रूम, हॉल, लैब का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई मेडिकल कॉलेज का अब तक निरीक्षण कर चुके हैं। उनमें फतेहपुर का मेडिकल कॉलेज सबसे बेहतरीन है।
ये प्रदेश का मॉडल बनेगा। उन्होंने तीन माह में मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग का निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया। कोविड वैक्सीन और अन्य दवाएं तीन दिन में उपलब्ध कराने की भी बात कही। उन्होंने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। कार्यकर्ताओं को लोकसभा और निकाय चुनाव में जीत का मंत्र दिया।
Comments are closed.