बांदा : मौसम के बदलाव के साथ डायरिया व बुखार जोर पकड़े हैं। डायरिया की चपेट में आने से बच्ची की मौत हो गई। उसकी बहन व पिता भी बुखार से बीमार हैं। डायरिया व बुखार से कई 15 अन्य मरीजों को भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सक उपचार के साथ मरीजों को बीमारी से बचाव के उपाय बता रहे हैं।
महोखर गांव निवासी फूलचंद्र की आठ वर्षीय बेटी शोभा की डायरिया से शनिवार को हालत बिगड़ गई। घरेलू उपचार से राहत न मिलने पर स्वजन ने शाम को उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पिता ने बताया कि उन्हें भी कई दिनों से बुखार आ रहा है। बड़ी बेटी मनोज को भी तेज बुखार से अस्पताल में भर्ती कराया है। इसके अलावा दौलतपुर गांव के नौ वर्षीय दीपक, झील का पुरवा की 50 वर्षीय मीरा, कटरा मुहल्ला की सात वर्षीय माही, धीरज नगर के दो वर्षीय अभि, पदमाकर चौराहा के रमेश आदि का भी जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। चिकित्सक विनीत सचान ने बताया कि मौसम के बदलाव के साथ खाने-पीने में विशेष सावधानी रखें। मच्छरों के काटने से बचाव करें।
Comments are closed.