निपुण भारत मिशन के तहत प्राथमिक विद्यालयों को वर्ष 2025 – 26 तक निपुण बनाने के लिए प्राथमिक विद्यालयों को नवाचार के साथ सक्रियता, सहभागिता की भावना के साथ पढ़ाने को प्रेरित करने के लिए बीआरसी फतेहपुर चौरासी पर संचालित ब्लॉक स्तरीय smc अध्यक्ष , प्रधान , सचिव के उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला में बतौर विशिष्ट अतिथि बीडीओ f 84 , सीएचसी प्रभारी , डायट मेंटर एवम अन्य गणमान्य अतिथि जन उपस्थित रहे । खंड शिक्षाधिकारी F-84 मनींद्र कुमार के सानिध्य में संपूर्ण कार्यशाला का संचालन हुआ। कार्यशाला में प्राथमिक विद्यालयों से आए हुए शिक्षक , smc अध्यक्षो को बच्चो के उज्वल भविष्य के निर्माण के लिए एक दूसरे के पूरक बन कर सहयोग के साथ कार्य करने की युक्ति साझा की गई । 5 सेवानिवृत होने जा रहे शिक्षकों को स्मृति चिन्ह् प्रदान किए गए ।
Comments are closed.