जनपद के थाना बिधनू मे गल्ला मंडी समाधी पुलिया के पास हनुमान मंदिर परिसर के पीछे स्थित मोबाइल टावर शुक्रवार देर रात शुरू हुई वर्षा के बीच आई तेज आंधी में टावर ज़मीन पर गिर पड़ा जिसके चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई वहीं एक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई है वर्षा के साथ आई आंधी में गिरा टावर दो की मौके पर मौत एक गंभीर रूप से घायल अस्पताल में भर्ती हमीरपुर जिला के थाना कस्बा सिसोलर निवासी 60 वर्ष होरी लाल हाल मुकाम गल्ला मंडी सागर पुरी रोड के पास झोपड़ी बनाकर रह रहा होरी लाल मज़दूरी करके अपना भरण पोषण करता था शुक्रवार देर रात वर्षा के साथ आई तेज आंधी और बारिश के दौरान वह समाधी पुलिया स्थित हनुमान मंदिर के पास से गुजर रहे थे
इस दौरान मंदिर परिसर के पीछे की ओर स्थित मोबाइल टावर अचानक ग्राउटिग समेत उखड़ कर उनके ऊपर आ गिरा जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई वहीं टावर के नीचे से गुजर रहे 35 साल के रामगोपाल यादव लखपत विहार निवासी 40 साल के कल्लू बाल्मीकि और हमीरपुर कुरारा थाना क्षेत्र के झलोखर निवासी कल्लू प्रजापति भी चपेट में आ गया जिससे वह सभी घायल हो गए कल्लू प्रजापति की हालत चिंताजनक बताई जा रही है बिधनू थाना प्रभारी सतीश चन्द्र राठौर ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है साथ ही म्रतको के परिवार को सूचना देने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम केलिए भेजा है तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी
कमलेश कुमार शुक्ला जिला संवाददाता कानपुर नगर
Comments are closed.