कानपुर स॓बाददाता कानपुर शहर में आग का कहर आग से कई शाॅपिग सेंटर पूरी तरह तबाह बीती देर रात ए आर टावर में भड़की आग ने पास के मसूद टावर समेत हमराज काम्प्लेक्स को भी किया तबाह यूपी का सबसे बड़ा होलसेल रेडीमेड कपड़ों का केंद्र माना जाता है यह क्षेत्र घनी आबादी के कारण आग बुझाने में आ रही है परेशानी फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं हैं
आग पर काबू पाने के लिए सेना से मांगी मदद पुलिस कमिश्नर कानपुर समेत भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं सार्ट सर्किट से आग लगने का लगाया जा रहा है कयास एक अनुमान के मुताबिक तकरीबन 10 करोड़ से भी ज्यादा का हुआ नुकसान अरबों में भी हो सकता है नुकसान
कमलेश कुमार शुक्ला जिला संवाददाता कानपुर नगर
Comments are closed.