वाराणसी। वाराणसी में अपने दो दिवसीय दौरे पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंच चुके हैं। वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतररष्ट्रीय एयरपोर्ट से अपने परिवार के साथ पूर्व राष्ट्रपति बरेका के गेस्ट हाउस में विश्राम करने के लिए पहुंचे हैं। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भारत माता मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात पूर्व राष्ट्रपति अपने परिवार के साथ मिर्जापुर में माता विंध्याचल मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिए जाएंगे। मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने के पश्चात वह दोबारा वाराणसी पहुंच बरेका गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति काशी हिंदू विश्वविद्यालय के अंतर विश्वविद्यालय अध्यापक शिक्षा केंद्र में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे। वही कार्यक्रम के पश्चात पूर्व राष्ट्रपति वाराणसी से रवाना हो जाएंगे।
बता दे कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अध्यापक शिक्षा केंद्र में दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शामिल होंगे। 31 मार्च से शुरू होने वाले या राष्ट्रीय संगोष्ठी 1 अप्रैल तक चलेगा। राष्ट्रीय संगोष्ठी में 8 राज्यों के करीब 100 से भी अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे। शैक्षिक जगत के सामने उच्च शिक्षा में उभरती चुनौतियां विषय पर विद्वान दो दिनों तक मंथन करेंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय संगोष्ठी में 2 दिनों तक 5 अलग-अलग विषय पर अहम चर्चा होगी।
Comments are closed.