नेबुआ नौरंगिया पडरौना: खड्डा कस्बे में 29 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए कमिश्नर रविकुमार एनजी और परिक्षेत्र गोरखपुर के आईजी जे. रविंद्र गौंड ने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को समय से पूर्व तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।कमिश्नर और आईजी ने डीएम रमेश रंजन, एसपी धवल जायसवाल और खड्डा के विधायक विवेकानंद पांडेय के साथ खड्डा कस्बा स्थित कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड और पार्किंग स्थल समेत सुरक्षा व्यवस्था आदि की तैयारियों का जायजा लिया।इसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों की जानकारी ली। इस दौरान सीडीओ गुंजन द्विवेदी, सीएमओ डॉ. सुरेश पटारिया, खड्डा की एसडीएम भावना सिंह, सीओ संदीप वर्मा, एसओ अमित शर्मा आदि मौजूद रहे।
Comments are closed.