उन्नाव/ मियाँगंज
। ब्लाक मियाँगंज अंतर्गत आठ साधन सहकारी समितियों के चुनाव शान्ति पूर्ण सम्पन्न हुवे जिसमे अधिकांश उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुये वहीं एक समिति पर दो लोगों के बीच कांटे का चुनाव हुआ । साधन सहकारी समिति ताजपुर में योगेन्द्र कुमार गौड़ सभापति पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुवे तो समर्थको ने फूल मालाओं से लादकर खुशी का इजहार किया वही नवनिर्वाचित सभापति योगेन्द्र कुमार गौड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया वहीं साधन सहकारी समिति रसूलाबाद में प्यारे लाल,हैदराबाद में राजेश कुमार सिंह, पाठकपुर में वेद प्रकाश तिवारी,आसीवन में चौधरी पंकज दुबे,कोरारी कला में अरुण प्रकाश सिंह,मुस्तफाबाद में सुख सागर उर्फ भोला सिंह निर्विरोध सभापति निर्वाचित हुये तो सभी के समर्थकों ने फूल मालाओं से स्वागत किया । तथा साधन सहकारी समिति कुल्हा अटौरा में राजपाल सिंह व राजकपूर के बीच चुनाव हुआ जिसमें राजपाल सिंह पांच मत पाकर निर्वाचित हुवे व उनके प्रतिद्वंद्वी राजकपूर सिंह को तीन मत मिले । इस दौरान सहायक विकास अधिकारी पंचायत सचिन राणा,ग्राम विकास अधिकारी मंगल प्रसाद,ग्राम विकास अधिकारी वेद प्रकाश वर्मा,ग्राम विकास अधिकारी संदीप कुमार,ग्राम विकास अधिकारी राम प्रसाद अरुण,अखिलेश कुमार तिवारी,संदीप सिंह सेंगर,पंकज गौड़ पूर्व प्रधान,शेर सिंह प्रधान प्रतिनिधि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे । सुरक्षा की दृष्टि से आसीवन थाना प्रभारी अखिलेश तिवारी,उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार सरोज,उपनिरीक्षक तेजपाल पाण्डेय,उपनिरीक्षक एजाज अहमद सहित पुलिस बल मौजूद रहा ।
Comments are closed.