शिवहर सीतामढ़ी: इस जानकारी से अवगत करा दिया जाए कि जिला शिवहर के कुशहर पंचायत अंतर्गत कस्बा टोला के सरकारी हॉस्पिटल मे स्वास्थ स्थिति को लेकर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि शिवहर छोटे साह कि पैनी नजर परी गुरुवार के दिन बिहार कि स्वास्थ व्यवस्था का जायजा लिया गया जिसमे हॉस्पिटल कि कमियाँ तो सामने आयी ही उसके साथ-साथ बिहार सरकार कि स्वास्थ व्यवस्था कि लापरवाही को ये निरिक्षण सीधा दर्पण दिखाता है।इस संदर्भ मे बता दिया जाए कि कुशहर पंचायत अंतर्गत कस्बा टोला के सरकारी हॉस्पिटल मे नहीं रहता है कोई चिकित्सक कुर्सी खाली परी मरीज़ करते रहते इंतजार इलाज के लिए ऐसा है
बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग का कार्य जानकारी यही खत्म नहीं होती हॉस्पिटल मे चिकित्सक ना होने की वजह से डाटा ऑपरेटर ही डॉक्टर बन जाते और अपने मर्जी से मरीज को दवा दे देते है।वही उपस्थित प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि शिवहर छोटे साह ने ज़ब हॉस्पिटल में आए हुए मरीजों का दुख देखा तो उनसे देखा नहीं गया तो उन्होंने सेल फ़ोन से चिकित्सक को वार्तालाप के लिए कॉल किया तो मोबाइल 2 घंटे से वेटिंग जा रहा था
उसके बाद भी चिकित्सक महोदय का कोई उत्तर नहीं आया छोटे शाह ने बताया कि वो इस समस्या के समाधान हेतु शिवहर स्वास्थ विभाग से बात करेंगे।वहाँ उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि हॉस्पिटल का हाल तो बदहाल है ही विभाग और चिकित्सक की इस लापरवाही की वजह से हमें इलाज में बड़ी कठिनाइयां होती है ग्रामीण स्तर का हॉस्पिटल होने की वजह से सरकारी चिकित्सक अपने कार्य को अच्छे से नहीं करते सिर्फ बिहार सरकार का वेतन लेते है ऐसा कहना कैसे सत्य नहीं होगा कि बिहार सरकार का कार्य सिर्फ कागजों पर होता है धरातल पर नहीं।
Comments are closed.