उत्तर प्रदेश के एटा जिले में जेल जाने के डर से पांच हजार के इनामी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय वह बहन के घर था। बहनोई ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि वह पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था।
मामला निधौली कलां थाना क्षेत्र के बादामपुर गांव का है। यहां रविवार को गांव निवासी मुंशी सिंह के खेत में आम के पेड़ पर एक युवक का शव फंदे पर लटक रहा था। सूचना पर गांव के लोगों की भीड़ लग गई। युवक की पहचान प्रदीप कुमार (42) निवासी कोतवाली देहात क्षेत्र के अमरगोजिया गांव के रूप में हुई। बादामपुर वह अपनी बहन सरोज देवी और बहनोई रामग्रीश यादव के घर आया था।
पांच हजार का इनाम घोषित था
बहनोई ने बताया कि 27 सितंबर 2022 में प्रदीप का अमरगोजिया गांव निवासी दिनेश सिंह से रुपयों के लेनदेन को लेकर झगड़ा हो गया था। इस पर दिनेश ने आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या करने के लिए उकसाने का आरोप प्रदीप, इसकी पत्नी और पुत्र पर लगाकर मुकदमा दर्ज कराया गया था। इधर पुलिस ने हाजिर न होने पर पांच हजार का इनाम घोषित कर दिया। इसकी वजह से वह छिपता फिर रहा था। मेरे घर 10 मार्च को होली मिलने आया था। बताया कि उसे हर समय जेल जाने का भय सता रहा था। इसी बात को लेकर उसने खुदकुशी कर ली।
कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि 17 हजार रुपये उधार लेकर वापस न देने पर विवाद हुआ था। रकम पांच वर्ष पूर्व बिजली बिल जमा करने के लिए ली गई थी। मारपीट के बाद दिनेश ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। मृतक के पुत्र सोनू ने प्रदीप और इसकी पत्नी व बेटा के खिलाफ मारपीट कर गाली-गलौज करने और धमकी देकर आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट 28 सितंबर को लिखाई थी।
Comments are closed.