उनवां के राजू हत्याकांड प्रकरण में पुलिस ने हल्की धाराए लगा पीड़ित को धमका कर किया गुमराह

मृतक के पुत्र सलमान ने एसपी ऑफिस पहुंचकर राजू हत्या काण्ड प्रकरण में अन्य थाने से विवेचना की मांग की है।

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

सफीपुर/ उन्नाव
उनवां उनवां गांव निवासी सलमान पुत्र राजू जिसके पिता की कुछ दिन पूर्व पेड़ में लटका कर हत्या कर दी गई थी जिसके हत्यारे दुर्गेश उर्फ नीतू सिंह पुत्र राजपाल सिंह शिव बोधन तिवारी पुत्र रामखेलावन तिवारी राम चरण बनकर बैनामा करता रवि शंकर तिवारी व रामकिशन पुत्र रघुनाथ इन्हीं सभी लोगों ने धोखे से बैनामा किया है बैनामा करता जिसकी जमीन थी उसने नहीं किया था बल्कि इन्हीं अभियुक्तों ने फर्जी व्यक्ति को जमीन मालिक बनाकर धोखे से कराया था इन्हीं लोगों ने सारा पैसा लिया था मृतक के पुत्र सलमान का कहना है कि इन लोगों ने जुर्म कबूल किया था जबकि पुलिस ने इनसे मोटी रकम वसूल कर इनकी धाराएं हल्की कर जेल भिजवा दिया गया था जबकि इनकी धाराएं 302 हटा करके 420 467 468 471 की गई है जिससे प्रार्थी सलमान कतई संतुष्ट नहीं है और निष्पक्ष जांच के लिए विवेचना किसी अन्य थाने में भेजने के लिए एसपी ऑफिस पहुंचकर गुहार लगाई।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More