होली त्योहार पर एक ओर रंग बरसते, वहीं लोग एक दूसरे के गले लगकर पुराने शिकवे दूर करते हैं। घरों में भी तैयारियां तेज हो गई हैं। बाजार में भी रौनक है। रंग, पिचकारी, मिठाई और खोवा की सुबह से शाम तक खरीदारी हो रही है।6 मार्च को होलिका दहन से त्योहार की शुरुआत होगी। बच्चों और युवाओं में खासा जोश है। कस्बे से लेकर गांव तक होलिका पहले ही स्थापित की जा चुकी है। होली का खुमार लोगों पर चढ़ना शुरू हो गया है। दुकानों पर सजी बड़ी-बड़ी पिचकारी वाली बंदूकें, डोरेमोन, स्पाइडरमैन व मगरगच्छ पिचकारियां बच्चों को लुभा रही हैं। राक्षसों के डरावने मुखौटे को भी खूब खरीदे जा रहे है जिसे होली खेलने वाले अपने मुंह पर चढ़ाएंगे। बाजार में आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के छूट और उपहार योजनाएं भी दुकानों पर लागू की गई है। इससे भी लोगों का उत्साह बढ़ा है। पहले होली पर सिलवाए गए कपड़ों की अधिक पूछ होती थी, मगर अब रेडिमेड कपड़ों की ओर युवाओं का रुझान बढ़ा है। पैंट,शर्ट और टी-शर्ट के साथ जूता के अलग-अलग कलेक्शन की खरीदारी में युवा वर्ग मशगूल है।
उधर,महिलाएं सौंदर्य प्रसाधन के सामानों की खरीददारी में तल्लीन हैं। मेहमानों के स्वागत के लिए घर पर गुझिया, मिठाई बनाने के लिए मेवा, मावा आदि की भी खरीद हो रही है। बच्चों का उत्साह रंग, अबीर, गुलाल और पिचकारी की दुकानों पर देखा जा रहा है। बाजार में पिचकारी 10 से लेकर 400 रुपये, गुलाल 45 से लेकर 60 रुपये, मुखौटे 5 से 50 रूपए में बिक्री हो रही है।सुगंधित गुलाल की धूम होली में इस बार बच्चों के लिए डोरीमान, बैनटेन, बटर फ्लाई बच्चों को खूब भा रहे हैं। ये पिचकारियां 15 रुपए से लेकर 500 रुपए तक में उपलब्ध हैं। गुलाल, सैंटेड गुलाल भी ग्राहकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब हो रहे हैं। दुकानदारों के अनुसार इस बार ग्राहक पक्के रंग से दूरी बना रहे हैं। चुनाव के बाद होली होने से भाजपा के कार्यकर्त्ताओं में भी उत्साह दिख रहा है। होली और उत्साहित बनाने में जुटे हैं। उधर औरैया प्रशासन की भी अपील है। कि त्योहार शांति पूर्वक मनाएं।
Comments are closed.