उपजिलाधिकारी ने किया एकलव्य नवोदय एवं कम्पटीशन एकेडमी का हुआ भव्य उद्घाटन

आरजे न्यूज़

स्तरीय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा,उत्तम आचरण एवं बेहतरीन रिजल्ट के लिए समर्पित एकलव्य नवोदय इंस्टिट्यूट एवं एकलव्य कम्पटीशन एकेडमी का भव्य उद्घाटन माननीय उपजिलाधिकारी हसनगंज अंकित शुक्ला जी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि,”गुणवत्तापूर्ण एवं व्यावहारिक शिक्षा सभी के लिए अत्यंत आवश्यक है जो कि रोजगार के साथ-साथ हमारे जीवन स्तर को बेहतरीन बनाने में कारगर सिद्ध होती है।” और उन्होंने संस्थान के संस्थापक अनुज मिश्रा को दिव्यांग, निराश्रित एवं विशेष जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने एवं पूरे सत्र में एडमिशन फीस माफ करने तथा मार्च माह का शिक्षण शुल्क को निःशुल्क करने पर ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई भी दी।

इस अवसर पर नगर निवर्तमान नगर अध्यक्ष राकेश कुमार पूर्व नगर अध्यक्ष बृजराज सिंह यादव उमेश सिंह जनार्दन कनौजिया तथा मुकेश गुप्ता कमला शंकर गुप्ता सत्येंद्र द्विवेदी, अमित मिश्रा वंदना यादव,सीमा वर्मा,आशीष गौतम, शालिनी यादव ज्योति पाल ,अभिषेक मिश्रा
सहित क्षेत्र के समस्त गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More