शाहजहांपुर ।दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आप कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट आशीष कुमार सिंह को सौपते हुए कहा कि इस मामले की सही से जांच कराई जाए और मनीष सिसोदिया के साथ सभी आप नेताओं को रिहा कर बेबुनियाद आरोपों से बरी किया जाए आम आदमी पार्टी जिला इकाई द्वारा मनीष सिसौदिया एवं अन्य आप के मंत्रियों की निराधार और फर्जी तरीके से की गई गिरफ्तारियों के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन जिला प्रभारी निर्मल मिश्रा के उपस्थित और दिशानिर्देश में जिला अध्यक्ष राजीव कुमार यादव के अध्यक्षता में हुआ।
जिला प्रभारी निर्मल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार किया जो पूर्ण रूप से असंवैधानिक और निराधार है। गिरफ्तारी का विरोध कर रहे आप सांसद एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह और कई सारे आप विधायक और कई सारे पार्षदों और कार्यकर्ताओं को फतेहपुर वेरी थाने से गिरफ्तार किया गया है जो आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के बढ़ते प्रभाव से घबराकर निंदनीय कार्यवाही हुई।जिला अध्यक्ष राजीव कुमार यादव ने कहा अगर मोदी वास्तव में भ्रष्टाचारियों को सजा देना चाहते है तो अपने मित्र अडानी के ऊपर किसी तरह की जांच क्यों नहीं कराई।धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से निर्मल मिश्रा जिला प्रभारी, राजीव कुमार यादव जिला अध्यक्ष, सीए संजय सक्सेना महानगर अध्यक्ष, संतराम सिंह चौहान वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष के साथ तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments are closed.