कुशीनगर: किसान इण्टर कालेज पिपरा बाजार कुशीनगर में बोर्ड परीक्षा के उपरान्त स्काउटिंग और गाइडिंग के जन्मदाता लार्ड बेडेन पावेल का जन्मदिन चिंतन दिवस के रूप में मनाया गया।जिला मुख्यायुक्त श्री अश्विनी कुमार पांडेय ने बताया कि स्काउटिंग एक ऐसी विधा है जिसमें बच्चों के सर्वांगीण विकास होती है और अच्छे नागरिक का प्रदुर्भाव होता है,यह दुनिया का सबसे बड़ा वर्दीधारी संस्था है जिनके संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल का जन्म 22 फरवरी 1857 को हुआ था।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री सुनील कुमार पांडेय,भूपेन्द्र कुमार पांडेय, डा विष्णु प्रताप चौबे,नितिन कांबोज,धनंजय कुमार,चंद्रभूषण पाण्डेय, ऋषिकेश तिवारी,विद्यानंद शुक्ल,स्टैटिक मजिस्ट्रेट श्री रामचंद्र जी एवम अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापक श्री अरविंद कुमार मिश्र उपस्थित रहे।
Comments are closed.