शिवहर: ट्रेक्टर ने किसानो का काम आसान बना दिया जो खेती करने से कतराते उनको भी किसान बना दिया ऐसा इसलिए कहाँ जा रहा है कि नए वर्ष के आरंभ के साथ वर्ष के दुशरे माह के अंतिम सप्ताह के मंगलवार के दिन शिवहर ऑटो सर्विस के सौजन्य से महिंद्रा सेल्स कंपनी का मंगलमय बंपर बिक्री के साथ 4 ट्रेक्टर एक ही दिन में सेल हुआ।प्रबंधक दीपक कुमार सिंह ने बताया की माँ लक्ष्मी की असीम कृपा प्रदान हुई है। लाल रंग के 4 ट्रेक्टर एक ही दिन मे महिंद्रा काम्प्लेक्स से सेल्स हुई है।ट्रेक्टर ने किसानो का काम आसान बना दिया जो खेती करने से कतराते थे उनको भी किसान बना दिया.
वही सर्विस प्रबंधक सुशील कुमार शर्मा ने ट्रेक्टर को लेकर विस्तृत जानकारी देते हुए कहाँ की ट्रेक्टर एक कृषि उपकरण है जिसका प्रयोग मुख्य रूप से किसानो द्वारा किया जाता है. इससे खेत जोतना, थ्रेसर भूसा और अनाज को अलग करने वाला मशीन, धान कूटने के लिए मुख्य रूप से प्रयोग में लाया जाता है. ट्रेक्टर में ट्राली जोड़कर हम भारी सामान की ढुलाई भी कर सकते है.वही खरीदने वाले 4 ग्राहकों को नए लाल रंग ट्रेक्टर की चाबी देकर मिस्ठान खिलाकर, एक दुशरे पे ग़ुलाल लगाकर अपने खुशी के साथ नित्य भांगरे के साथ प्रबंधक सहित सुनील कुमार शर्मा, खुशनाथ कुमार सिंह,राजू कुमार के साथ अन्य सभी मौजूद।
Comments are closed.