हरदोई: थाना अरवल क्षेत्र में हुई युवती की हत्या की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया व नाबालिग को पुलिस संरक्षण में लिया,परिवारी जन ही निकले हत्यारे, दिनांक 5-2-2023 को शाम के समय थाना अरवल क्षेत्र के ग्राम चौसार के निकट सरसों के खेत में ग्राम दक्षिणपुरवा निवासी एक युवती का शव पड़ा मिला था सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया था मृतका के पिता की तहरीर पर गांव के ही कमलेश,कृष्ण कुमार व गोलू और नन्दराम के खिलाफ लड़की को ले जाकर हत्या कर शव फेंकने का मुकदमा दर्ज कराया था।
जांच के दौरान नामजद अभियुक्तों से पूछताछ की गई व सर्विलांस के माध्यम से प्राप्त जानकारी व मृतका के परिजनों का बार-बार अपने बयानों से पलटने से यह पुष्टि हुई कि नामजद अभियुक्तों द्वारा हत्या नहीं की गई है जबकि घटना किसी अन्य के द्वारा की गई है जांच के दौरान तमाम पहलुओं की गहनता से जांच में मिले सुराग में मृतका के फूफा अनूप से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि उसके अपने साले की लड़की का गांव के ही कमलेश के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था जो परिजनों को मंजूर नहीं था काफी समझाने पर भी वह नहीं मान रही थी इसी बीच दिनांक 1 2-023 की रात में वह मौका पाकर घर से निकल गई जिसको दलवीर मृतका के चाचा ने देख लिया तथा गुस्से में कोठरी में बंद कर दिया था,समाज में बदनामी के डर से उसे खेत में लेजाकर उसके दुपट्टे से ही गला घोंटकर हत्या कर दी, हत्या की घटना को अंजाम देने वालों दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार व नाबालिग भाई को पुलिस संरक्षण में लिया गया।
Comments are closed.