फतेहपुर: जिले में बरात में खाना बनाने के बाद गुरुवार सुबह घर जा रहे हलवाई की सड़क हादसे में मौत हो गई।ललौली थाना क्षेत्र के कमलापुर गांव निवसी लक्ष्मीचंद्र गुप्ता (60) हलवाई थे। गाजीपुर थाना क्षेत्र के चकसकरन गांव में बुधवार को एक बारात में खाना बनाने गए थे। जहां साइकिल से सुबह करीब छह बजे घर लौट रहे थे। गाजीपुर- बहुआ मार्ग पर ललौली थानांतर्गत बरौंहा के पास हलवाई को किसी वाहन ने टक्कर मार दी।हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। मौके पर वाहन नहीं दिखा।
वाहन के ब्रेक मारने की जगह पर टायर की रगड़ने के निशान रोड पर मिले हैं। उस जगह से करीब 10 मीटर दूर हलवाई का शव पड़ा था। साइकिल करीब 40 मीटर दूर पड़ी थी। यह देखकर पुलिस ने माना कि वाहन में हलवाई और उसकी साइकिल फंस गई। दोनों को वाहन घसीटता ले गया।उनकी चार बेटियां रिंकी, नीतू, प्रियंका, दिव्या शादीशुदा हैं। छोटी बेटी अंकिता अविवाहित है। परिवार के लोग अंकिता की शादी के लिए रिश्ता खोज रहे थे। प्रभारी निरीक्षक रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है। वाहन की तलाश की जा रही है।
Comments are closed.