हिन्दुस्तान उद्योग व्यापार मंडल लड़ेगा व्यापारियों के हित की लड़ाई
Rj news
संवाददाता अभय माहेश्वरी
हिन्दुस्तान उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अरशद खान पूर्व विधायक जौनपुर के प्रांतिय दौरे पर जनपद बदायूं में अपने काफिले के साथ सहसवान पधारे जहां कई जगह स्वागत व व्यापार गोष्ठी आयोजित की गई सहसवान पहुंचते ही जिला अध्यक्ष बदायूं रजी अहमद राजू ने साथियों सहित माल्यार्पण कर स्वागत किया
Comments are closed.