हिन्दुस्तान उद्योग व्यापार मंडल लड़ेगा व्यापारियों के हित की लड़ाई

Rj news

संवाददाता अभय माहेश्वरी

हिन्दुस्तान उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अरशद खान पूर्व विधायक जौनपुर के प्रांतिय दौरे पर जनपद बदायूं में अपने काफिले के साथ सहसवान पधारे जहां कई जगह स्वागत व व्यापार गोष्ठी आयोजित की गई सहसवान पहुंचते ही जिला अध्यक्ष बदायूं रजी अहमद राजू ने साथियों सहित माल्यार्पण कर स्वागत किया

राष्ट्रीय सचिव हाफ़िज़ इरफान के मुहल्ला नवादा सहसवान स्थित आवास पर स्वागत कार्यक्रम व व्यापार गोष्ठी आयोजित हुई जिसमें मशहूर शायर यूसुफ़ सहसवानी पुर्व सभासद ने इस्तक़बालिया कलाम पेश कर खूब वाहवाही बटोरी मदर टेरेसा फाउंडेशन के नगर अध्यक्ष डॉ सिराज ने मुख्य अतिथियों को शाल ओढ़ाकर इस्तकबाल किया राष्ट्रीय सचिव हाफ़िज़ इरफान ने व्यापारियों के लोकल इश्युज़ को राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष रखा जिसपर पूर्व विधायक ने प्रयास और संघर्ष के जरिए समस्या के निदान के लिए भरोसा दिलाया मौजूद व्यापारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के विचारों को सुना उसके उपरांत बाजार विल्सन गंज में जिला अध्यक्ष बदायूं रजी अहमद राजू कार्यालय पर आयोजित व्यापार गोष्ठी में अरशद खान साहब ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदुस्तान उद्योग व्यापार मंडल व्यापारियों व व्यापार हित लड़ाई लड़ेगा उन्होंने कहा कि. हम हर शहर में सांप्रदायिक आधार पर व्यापारियों में जो बंटवारा है उसे समाप्त करके सभी धर्म के व्यापारियों को इकट्ठा करके एक बैनर के नीचे लाएंगे और भारत को नफ़रत मुक्त भारत बनाने का काम करेंगे पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डॉ नासिर साहब ने कहा कि व्यापारियों का सम्मान ही हमारे संगठन की प्राथमिकता है।

जिला अध्यक्ष रजी अहमद राजू के कार्यालय का राष्ट्रीय अध्यक्ष ने फीता काट कर उद्धघाटन किया
इस मौके पर डा इक़्तेदार एडवोकेट, चौधरी फरमान राईन, अनवर पठान काशिफ़ ख़ान जुल्फिकार चच्चा सभासद, शाकिर प्रधान, कुमैल मियां क़ादरी,दिनेश यादव धर्मदेव तिवारी, गुलफाम यादव, हाजी पुत्तन, इंजीनियर ज़ैद अहमद अख़जर चौधरी आकिल एडवोकेट शाकिर अंसारी ताहिर अंसारी मुकर्रम अंसारी फुरकान अंसारी अहमद रजा सैफी हाजी सगीर शफीउर्हमान अंसारी इक़बाल अल्वी जमालुद्दीन मु आलम,भूरे अंसारी अजीम बाबा, डॉ मुनाजिर, डॉ शाहरुख,शैबू राईन, आदि व्यापारी गण मौजूद रहे। भ्रमण के दौरान
दरगाह मीरा साहब वली व आस्ताना क़ादरिया चमनपुरा में भी हाजिरी देकर देश प्रदेश की शान्ति उन्नति खुशहाली और मक़सद में कामयाबी की दुआ की

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More