खेत से गाय भगाने को लेकर दबंगों ने युवक और उसके भाई को पीटकर किया घायल

स्थानीय थाने की पुलिस ने नहीं की कोई कार्यवाही पीड़ित न्याय मांगने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा

Rj news

शाहजहांपुर । थाना क्षेत्र में चकममरेज गांव में खेत से गाय भगाने को लेकर दबंगों ने युवक और उसके भाई को पीटकर किया घायल पीड़िता ने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत की फिर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर कर कार्रवाई की मांग की है।पीड़ित ने बताया 6 फरवरी को खेत में खड़ी फसल की रखवाली कर रहा था अपने खेत से फसल खा रही गायों को भगाया तो गांव के दबंग रामकुमार पुत्र रामदयाल के खेत में पहुंच गई रामकुमार ने गंदी गंदी गालियां दी पीड़ित चुपचाप खेत से अपने घर चला आया इसी रंजिश को लेकर 7 फरवरी को सुबह रामकुमार रवी मोहन वीरेंद्र सत्यपाल हरि ओम सभी एकमत होकर अपने अपने हाथों में लाठी डंडा तथा नाजायज असला सहित आ गए प्रार्थी का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस आए और उसके भाई एवं माता को बेरहमी से पीटने लगे पीड़ित ने बताया भाई रमेश तथा इंद्रजीत के सर पर लाठी-डंडे के प्रहार से लहूलुहान हो गया था तथा उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया इस दौरान मोहल्ले के लोग भी आ गए भीड़ देखकर नामजद दबंग गाली देते हुए भाग गए थाना कांड पर प्रार्थना पत्र दिए जाने के बावजूद अभी तक आरोपियों के विरुद्ध कोई भी कार्यवाही नहीं की गई पीड़ित ने कहा दबंगों की राजनीति में पहुंच होने की वजह से आरोपी लगातार धमकी दे रहे हैं जिससे कि पीड़ित पक्ष के लोग काफी भयभीत हैं पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More