कंचौसी: पूर्व ढिकियापुर प्रधान पति वर्तमान मे दिबियापुर निवासी रामबाबू पुत्र गुलजारी जो दलित बाल्मीक समाज से संबंधित है जिन्होंने कंचौसी औरैया रोड कंचौसी गांव की गाटा संख्या 280 सदर तहसील कई साल पहले खरीदी भूमि पर समर आदि लगवाकर खेती कर रहे है जिस पर समर की सुरक्षा व रहने आदि के लिए पक्का निर्माण करा रहे है जिसे पर कंचौसी गांव निवासी योगेश कुमार पुत्र मथुरा प्रसाद अपनी बाग़ की भूमि बताकर रोक रहा है जिसने चौकी पुलिस को शिकायत दी पुलिस ने मौके पर जांच कर योगेश को अपनी भूमि के प्रमाण दिखाने व नाप कराने को कहा।
लेकिन वह फिर भी पीड़ित रामबाबू को अकारण काम करने से रोक रहा जा रहा है और मजबूरो को सा इड से भगा दिया गया है । जिसकी सूचना पीड़ित ने अधिकारियो को दी है जब कि योगेश के द्वारा किनारे के भूमि से पहले हरे पेड़ कटवाकर बेचे जा चुके है रामबाबू ने दिबियापुर थाना पुलिस के साथ जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ साथ अनुसूचित जनजाति आयोग लखनऊ को शिकायत पत्र देकर योगेश को कार्यवाही करने ले साथ उनके द्वारा निर्माण की मौके पर जांच कर नियमानुसार काम कराये जाने की मांग की है।
Comments are closed.