धर्मानंद सरस्वती इण्टर कालेज में G 20 आधारित युवा संसद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Rj news

शाहजहांपुर । नेहरू युवा केन्द्र द्वारा स्वामी धर्मानंद सरस्वती इण्टर कालेज, मुमुक्षु आश्रम शाहजहांपुर में स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती महाराज (पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री भारत सरकार) की अध्यक्षता में जी 20 आधारित पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन समस्त विकास क्षेत्रों के लगभग 1200 से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि युवा विधायक माननीय वीर विक्रम सिंह, कटरा विधान सभा व मंचासीन उपस्थित अतिथिगणों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया व जिला युवा अधिकारी शिवम शर्मा व लेखाकार एवम कार्यक्रम सहायक सोनम सचान ने अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ व शॉल भेट कर किया व कार्यक्रम में उपस्थित सभी युवाओं को टी शर्ट प्रदान की गई। वार्ताकार वरिष्ट प्रशिक्षक लक्ष्मीकांत शर्मा ने वसुधैव कुटुंबकम् पर चर्चा करते हुए युवाओं को भारत की परंपरा से अवगत कराया व प्रत्येक युवा पीढ़ी को आगे आकर देश की सेवा करने हेतु प्रेरित किया। केंद्र प्रशिक्षक बाल कल्याण समिति सदस्य अरविंद मिश्रा ने नेहरू युवा केंद्र के बारे में युवाओं को बताते हुए राष्ट्रीय स्तर की योजनाओं को ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने की बात कही। एस.एस.एम.वी टीम ने भारत की बेटियों पर लोक नृत्य प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि विधायक जी ने जी 20 के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए बताया की भारत देश अध्यक्षता करेगा जोकि 1 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक होगा साथ ही युवाओं के भविष्य को लेकर चर्चा करते हुए युवा हित में किए गए प्रयासों और कार्यों ने अवगत कराया। कार्यक्रम अध्यक्ष स्वामी चिन्मियानंद सरस्वती जी ने युवाओं को नौकरी के स्थान पर स्वयं का रोजगार सृजन करने की बात कही साथ ही युवाओं को रुचि के आधार पर अपने लक्ष्य को निर्धारित करना चाहिए। उद्वोधन उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम की टीम को सम्मानित करते हुए समस्त विकास क्षेत्र के युवा/महिला मंडलों को खेल कूद किट प्रदान की गई। अंत में जिला युवा अधिकारी ने कार्यक्रम अध्यक्ष स्वामी जी को प्रतीक चिन्ह भेट किया जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे) विनय कुमार सक्सेना ने मुख्य अतिथि को स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा भेट की। जिला युवा अधिकारी शिवम शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए युवाओं के स्वर्णिम भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन उप प्राचार्य प्रो० अनुराग अग्रवाल ने किया व कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More