संत रविदास जयंती पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा

 rj news

बहादरपुर जट !

संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष में श्री गुरु रविदास मंदिर समिति बहादरपुर जट के तत्वधान में शोभा यात्रा निकाली गई रविदास मंदिर समिति बहादरपुर जट से शुरू हुई भव्य झांकियां में बैंड बाजे से सुसज्जित शोभा यात्रा बहादरपुर जट गांव के हर गली मोहल्ले से होकर रविदास मंदिर पर आकर संपन्न हुई रास्ते में शोभा यात्रा का स्वागत मुस्लिम समुदाय के युवाओं के द्वारा रास्ते में फल, फ्रूट चाय मिष्ठान बांटकर और पुष्पवर्षा करके रविदास जयंती का स्वागत किया गया शोभायात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि के तौर पर ठेकेदार तेजपाल ,रविदास मंदिर समिति के अध्यक्ष सतीश ठेकेदार ,वही सदस्य ,राकेश कुमार, गौतम कर्नवाल, मास्टर मांगेराम ,रमेश प्रधान ,सोनी मिस्त्री ,राहुल कुमार, प्रवेश कुमार, बिनार ठेकेदार ने किया रविदास जयंती को सफल बनाने के लिए भीम आर्मी के कार्यकर्ता भीम आर्मी एकता मिशन विधानसभा उपाध्यक्ष प्रवेश कुमार ,भीम आर्मी विधानसभा अध्यक्ष युवा मोर्चा राहुल कुमार, विधानसभा महासचिव अंकित कुमार ,ग्राम अध्यक्ष जॉनी कुमार, ग्राम महासचिव अंशु कुमार ,अंकित ,आशु मौर्या ,अनुज ,रोहित, जॉनी दवियाल, कार्यकर्ताओं का सराहनीय कार्य रहा अवसर पर वर्तमान ग्राम प्रधान राजेश वर्मा ने कहा के संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज महान समाज सुधारक थे गुरु रविदास ने भगवान की भक्ति में समर्पित होने के लिए साथ अपने सामाजिक और पारिवारिक कर्तव्य का भी बखूबी निर्वहन किया उन्होंने लोगों को बिना भेदभाव के आपस में प्रेम करने की शिक्षा दी उनके उपदेशों और शिक्षाओं से आज भी समाज को मार्गदर्शन मिलता है उनका मानना था कि निर्मल मन में ही भगवान व्यास करते हैं यदि मन में किसी के प्रति बैर लालच या देश भाव नहीं है तो मन ही मंदिर बन जाता है वही पूर्व प्रधान विकास कुमार के द्वारा मुस्लिम समाज का धन्यवाद किया गया उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हमारे गांव में मुस्लिम समाज के द्वारा रविदास जयंती में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया है इससे गांव में प्यार मोहब्बत, भाईचारा बढ़ेगा जो गांव के लिए एक अच्छी बात है वही पूर्व प्रधान रमेश ने कहा के संत रविदास जी महाराज एक महान समाज सुधारक संत थे मार्गदर्शन में आज के युवाओं को उनसे शिक्षा लेनी चाहिए उन्होंने कहा कि संत रविदास किसी एक समाज के नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र एवं समाज की धरोहर है उनके विचारों और शिक्षाओं का सभी को अनुसरण करना चाहिए उन्होंने कहा कि कर्म को ही पूजा मरने वाले संत रविदास जी महाराज जीवन पर्यंत समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए समाज का मार्गदर्शन किया करते थे इस अवसर पर दीपचंद, रजत कुमार ,दिनेश कुमार राहुल कुमार ,समस्त ग्राम वासियों ने रविदास जयंती में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया !

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More