_पुलिस से पीड़ित ड्राइवर ने थाना कोतवाली परिसर में आग लगाकर किया आत्महत्या का प्रयास_

Rj news

सहसवान । लगभग 1 महीने से थाना कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार प्रताड़ित किए जाने से परेशान होकर ड्राइवर ने थाना कोतवाली के मुख्य द्वार के सामने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया

जबकि परिजनों का आरोप है कि थाना कोतवाली के क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस बल के साथ ड्राइवर पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाकर हत्या करने का प्रयास किया है श्रीपाल को तत्काल सीएससी सहसवान ले जाया गया जहां गंभीर हालत होने पर राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया पीड़ित के परिजनों ने एंबुलेंस वाहन को रोककर नाराजगी प्रकट की तथा दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग कि इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है

आपको बताते चलें पीड़ित के परिजनों ने थाना कोतवाली में 10 जनवरी को ग्राम के ही आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध बकरी हत्या करने की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी परंतु पुलिस ने नामजद रिपोर्ट में राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते फाइनल रिपोर्ट लगा कर मामले को समाप्त कर दिया

वही उपरोक्त मामले के नामजद अभियुक्त ने कुछ दिन बाद पीड़ित परिजनों के एक महिला सहित आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध धारा 326 इत्यादि में नामजद झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी पुलिस उपरोक्त अपराध पंजीकृत होने के उपरांत पीड़ित परिजनों पर मुकद्दमा में फैसला कराने के लिए लगातार दबाव बना रही थी आरोप है कि परिजनों के कई लोगों को बुलाकर मारपीट की तथा कहा कि अगर उपरोक्त मुकदमे में आपने समझौता नहीं किया तो दर्जनों मुकदमे लेकर सभी भाइयों को जेल भेज दिया जाएगा

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित के भाई अजीत पाल ग्राम केसों की थाना कोतवाली में जानकारी देते हुए बताया कि थाना कोतवाली पुलिस की क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर ने मेरे भाई श्रीपाल पुत्र शिवराज उम्र 35 वर्ष को मोबाइल से कॉल करके थाना कोतवाली बुलाया तथा उपरोक्त मामले में महेश विक्रम पृथ्वीराज योगेंद्र आदि अपना फैसला कर लें

अन्यथा अंजाम भुगतने को तैयार रहें आरोप है क्राइम ब्रांच ने उपरोक्त श्रीपाल छोड़ने के बदले रुपए की मांग की जिस पर श्रीपाल ने इंकार कर दिया सब क्राइम ब्रांच ने पुलिसकर्मियों के सहयोग से मेरे भाई श्रीपाल को मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी

उसे जान से मार देने का प्रयास किया मामले की जानकारी मिलने पर काफी तादाद में परिजन एवं ग्रामीण मौके पर पहुंच गए श्रीपाल की हालत गंभीर होने पर उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया ।

जानकारी प्राप्त होने के बाद कप्तान डॉ़ ओपी सिंह मेडिकल पहुंच गए और उन्होंने परिजनों से घटना की जानकारी ली

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More